गरम पानी मेले में उमड़ी भारी भीड़, लोगों ने की मस्ती

मकर संक्रांति के अवसर पर पाकुड़िया प्रखंड के सिदपुर स्थित गरम पानी मेले में बुधवार को भारी भीड़ उमड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 7:05 PM

पाकुड़िया. मकर संक्रांति के अवसर पर पाकुड़िया प्रखंड के सिदपुर स्थित गरम पानी मेलs में बुधवार को भारी भीड़ उमड़ी. हजारों लोग अपने परिवारों के साथ मेला का आनंद लेने पहुंचे. मेले में विभिन्न मनोरंजक साधनों जैसे तारामची, बूगी-बूगी, जादू, ब्रेक डांस आदि में लोग जमकर मस्ती करते नजर आए. मेले में मीनाबाजार सहित अन्य दुकानों में खिलौने, शृंगार सामग्री, लोहे और लकड़ी के सामान की जबरदस्त खरीदारी हुई. वहीं मिठाई की दुकानों पर भी भारी भीड़ देखने को मिली. पुलिस प्रशासन मेले के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद रहा. मेले में पहुंचे बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिला. मेले में पहुंचे धर्मगुरुओं की ओर से भजन और प्रवचन की प्रस्तुति भी दी गयी. इससे माहौल और भी धार्मिक व मनोरंजक हो गया. राजपोखर गांव के दो बच्चे मेले में गुम हो गए थे. हालांकि मेला समिति ने उक्त दोनों बच्चों को चौकीदार के माध्यम से उनके परिजनों से मिलवाया. गरम पानी मेले का रौनक लगातार बढ़ता जा रहा है. लोग मेले का भरपूर आनंद ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version