सांसद के वनभोज में शामिल हुए सैकड़ों कार्यकर्ता
सांसद विजय हांसदा ने शनिवार को लड्डू बाबू आम बागान में वनभोज का आयोजन किया.
पाकुड़. सांसद विजय हांसदा ने शनिवार को लड्डू बाबू आम बागान में वनभोज का आयोजन किया. इसमें जिले भर के सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता ने भाग लिया. कार्यक्रम में झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा, लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू, महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी, श्याम यादव आदि शामिल हुए. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य को एक नयी दिशा मिल रही है. शहर के साथ-साथ गांवों में बुनियादी विकास के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से राज्य भर की महिलाओं का सम्मान देने का काम किया है. आप सभी झामुमो के कर्मठ कार्यकर्ता हैं. राज्य की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाने का काम करें. इससे ना सिर्फ क्षेत्र का विकास होगा, बल्कि इससे राज्य को भी मजबूती मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है