पाकुड़. नगर थाना क्षेत्र के बल्लभपुर में महिला की हुई मौत मामले में पुलिस ने महिला के पति इंद्रजीत सरकार को न्यायिक हिरासत भेज दिया है. नगर थानs की पुलिस के अनुसार मृतका की भाभी संतोषी सरकार के आवेदन पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है. मामले के अनुसंधान करता दिलीप बास्की ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के बल्लभपुर में बीते दिन एक महिला का शव बरामद किया गया था. मौके पर से महिला के पति को हिरासत में लिया गया था. भाभी के आवेदन पर मामला दर्ज कर रितिका के पति को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है