14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”मैं भी इलेक्शन एंबेसडर” अभियान को लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के साथ विमर्श

उपायुक्त ने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स के साथ बैठक की. सोशल मीडिया हैंडल्स पर हैशटैग 'मैं भी इलेक्शन एंबेसडर' अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गयी.

पाकुड़ नगर.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स के साथ बैठक की. बैठक में सोशल मीडिया हैंडल्स पर हैशटैग ”मैं भी इलेक्शन एंबेसडर” अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि आगामी 7 मई को ट्विटर हैंडल एक्स पर हैशटैग ”मैं भी इलेक्शन एंबेसडर” कैंपेन का विशेष अभियान चलाया जाएगा. कहा कि मतदाता को जागरूक करते हुए उनका फोटो वोटर आईडी के साथ लेकर रील्स बनाकर, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफाॅर्म के माध्यम से सीइओ झारखंड, इसीइएसइइपी व डीसी पाकुड़ को टैग करते हुए पोस्ट करें, ताकि इस अभियान को सोशल मीडिया में राष्ट्रीय स्तर पर ट्रेंड किया जा सके. पोस्ट करते समय हैशटैग और समय का विशेष ध्यान रखें. निर्धारित समय से आगे या पीछे पोस्ट करने पर वह काउंट में नहीं आएगा. वहीं उन्होंने कहा कि शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में नुक्कड़ सभा आयोजित कर मतदान के प्रति जागरूक किया जा सकता है. इस बार मतदान केंद्रों पर व्यापक व्यवस्था की गयी है. कहीं भी मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, एसएमपीओ पवन कुमार, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रणवीर सिंह, शिक्षक दिलीप कुमार राय, विजय भंडारी, नकुल मंडल, बानिज शेख, निपेन सिंह, सोनू कुमार, सूरज यादव, शकील अंसारी, जेएसएलपीएस से दुलारी मंडल समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें