Loading election data...

स्कूल से बाहर रह रहे बच्चों का चिह्नित कर करायें नामांकन : बीडीओ

प्लस टू उच्च विद्यालय हिरणपुर में सोमवार को स्कूल रूआर 2024 को लेकर कार्यशाला आयोजित हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 5:35 PM

हिरणपुर. प्लस टू उच्च विद्यालय हिरणपुर में सोमवार को स्कूल रूआर 2024 को लेकर कार्यशाला आयोजित हुई. इसका उदघाटन बीडीओ दिलीप टुडू, जिप उपाध्यक्ष अशोक भगत, उपप्रमुख अब्दुल गनी मोमिन ने संयुक्त रूप से किया. बीडीओ ने कहा कि 5-18 वर्ष के सभी बच्चों का विद्यालयीय शिक्षा अनिवार्य है. विद्यालय से बाहर रह गये बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति सुनिश्चित करना आवश्यक है. जनप्रतिनिधियों के माध्यम से बच्चों को स्कूल में नामांकन कर शत-प्रतिशत उपस्थिति कराना है. समाज में अक्सर देखा जाता है कि 12-13 साल के बच्चे पढ़ाई छोड़कर काम करते हैं. वैसे बच्चों को चिह्नित कर विद्यालय भेजकर उनकी उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना है. बीपीओ किशन भगत ने कहा कि सभी बच्चों की उपस्थिति ई-विद्द्यावाहिनी में दर्ज कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराई जायेगी. साथ ही घर-घर सर्वे कर अनामांकित एवं छीतिज बच्चों को विद्यालय से जोड़ा जायेगा. मौके पर सीएचसी के चिकित्सक डॉ शैफ अली, सीआरपी सुजीत चार, सौमित्र सेन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version