Loading election data...

स्वास्थ्यकर्मी 28 से घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों को करेंगे चिह्नित

सिविल सर्जन ने सभी चिकित्सा पदाधिकारी को बताया कि 28 अगस्त से 13 सितंबर तक जिले के सभी प्रखंडों में घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों को चिह्नित करना है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 6:00 PM

पाकुड़ नगर. सिविल सर्जन सभागार में कुष्ठ रोगी खोजो अभियान के प्रथम चरण के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला समन्वय समिति के बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल ने सभी चिकित्सा पदाधिकारी को बताया कि 28 अगस्त से 13 सितंबर तक जिले के सभी प्रखंडों में घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों को चिह्नित करना है. उन्होंने कहा कि प्रखंड में कार्यरत कर्मी माइक्रोप्लान के अनुसार प्रतिदिन कार्य करेंगे एवं प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करेंगे. कुष्ठ रोगी खोज अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए सघन प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि इस अभियान के बारे में गांव-गांव तक लोगों को जानकारी होनी चाहिए. तभी हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे. जिले में जितनी भी सहिया हैं, वे सभी घर-घर जाकर कुष्ठ रोगी के बारे में जानकारी देंगी. लोगों को कुष्ठ रोग के लक्षण, कारण, लेख उपचार आदि सभी चीजों की जानकारी होनी चाहिए. साथ ही लोगों को यह भी जानकारी होनी चाहिए कि कुष्ठ रोग का इलाज एवं एमडीटी दवा सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुफ्त में दिया जाता है. बैठक में जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ कौशल कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version