17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई आदिवासी का जमीन हड़पना चाहे तो समाज आये आगे : पूर्व सीएम

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंडियों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

पाकुड़. पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सोमवार को पाकुड़ पहुंचे. उन्होंने केकेएम कॉलेज के छात्रावास में रह रहे छात्रों से मुलाकात की. शहरकोल में आयोजित निजी कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्हाेंने शहरकोल में पत्रकारों से बातीचीत के दौरान कहा कि झारखंड की धरती सिदो-कान्हू, चांद-भैरव की धरती है. काफी संघर्ष के बाद संताल परगना को बनाया गया है. इसे बनाने में हमारे हजारों पूर्वजों ने बलिदान दिए हैं, लेकिन यहां का समाज, जल, जंगल व जमीन का अस्तित्व खतरे में है. उन्होंने कहा कि मांझी परगना महासम्मेलन में शामिल होने आए हैं. यहां समाज और जमीन कैसे बचेगी सम्मेलन में इस बिंदु पर विमर्श किया जायेगा. उन्होंने कहा कि समाज जागरूक हो गया है. सामाजिक व्यवस्था को और कैसे मजबूत किया जाए इसपर सम्मेलन में विमर्श किया जायेगा. झारखंडियों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पाकुड़ में बांग्लादेशी घुसपैठियों से इंकार नहीं किया जाता सकता है. इस क्षेत्र में यदि कोई आदिवासी का जमीन हड़पना या छूने का षड्यंत्र करता है तो समाज निश्चित रूप से आगे आयेगा. आदिवासी परिवार के साथ किसी प्रकार की कोई हरकत बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. ऐसे लोगों को समाज सबक सिखाने का काम करेगा. भाजपा नेत्री सीता सोरेन ने कहा कि हमारे समाज का अस्तित्व खतरे में है. यदि वर्तमान सरकार इस पर ध्यान नहीं देती है तो हम लोग ईश्वर यूं ही छोड़ने वाले नहीं हैं. यदि सरकार चुप है तो हम लोग चुप नहीं बैठेंगे. हम लोग समाज के साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम करेंगे और समाज को मजबूत कर आगे बढ़ने का काम करेंगे. मौके पर लोबिन हेंब्रम, विकास गोड, प्रकाश गोंड सहित कई बीजेपी नेता शामिल मौजूद थे. वहीं केकेएम कॉलेज स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास पहुंचे, जहां उन्होंने छात्रों से मुलाकात की. उपस्थित छात्रों ने 26 जुलाई को हुई घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को अवगत कराया. वहीं लोबिन हेंब्रम ने भी घटना की निंदा की. पूर्व मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए बताया कि बिना सूचना के ही छात्रावास में करीब 100 से 150 की संख्या में पुलिस बल घुस गए थे. इन पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें