निर्वाचन में व्यवधान आने पर वरीय अधिकारियों को दें खबर: सामान्य प्रेक्षक
समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण ब्रीफिंग का आयोजन किया गया, जिसमें माइक्रो ऑब्जर्वर को अपनी जिम्मेदारियां बतायी गयीं.
नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण ब्रीफिंग का आयोजन किया गया, जिसमें सामान्य प्रेक्षक पाकुड़ युगल किशोर पंत, सामान्य प्रेक्षक महेशपुर ए शंभुगा सुंदरम, जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार, और उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया उपस्थित रहे. ब्रीफिंग के दौरान सामान्य प्रेक्षकों ने निर्वाचन प्रक्रिया में माइक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका को बेहद महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ करना होगा. प्रेक्षकों ने निर्देश दिया कि बिना किसी संकोच के अपने दायित्वों का पालन करें, और किसी भी प्रकार की शंका या समस्या होने पर तुरंत संबंधित अधिकारियों से परामर्श कर समाधान प्राप्त करें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक संबंधित मतदान केंद्र की संपूर्ण जिम्मेदारी माइक्रो ऑब्जर्वर की होगी. यदि निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न हो, तो इसकी सूचना तुरंत वरीय अधिकारियों को देना आवश्यक है. उन्होंने माइक्रो ऑब्जर्वर को विभिन्न फीडबैक रिपोर्ट तैयार करने के तरीकों से अवगत कराया और विभिन्न प्रपत्रों की उपयोगिता एवं रखरखाव के महत्व पर प्रकाश डाला. ब्रीफिंग में मतदान दिवस पर माइक्रो ऑब्जर्वर की तैयारियों को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये. इनमें इवीएम और बैलेट यूनिट के संचालन, मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों की भूमिकाओं, मतदाता पर्ची, मतपत्र लेखा, और मॉक पोल प्रक्रिया का समावेश था. वीवीपैट में कम से कम 50 वोट मॉक पोल कराने की प्रक्रिया को भी विस्तार से समझाया गया. साथ ही, सीआरसी (कंट्रोल रूम कम्युनिकेशन) और सीलिंग की प्रक्रियाओं के बारे में भी जानकारी दी गयी. बैठक के दौरान माइक्रो ऑब्जर्वर की शंकाओं का समाधान किया गया और मतदान प्रक्रिया को सुचारू एवं सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये. ————————————————————————————————- समाहरणालय सभागार में निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर बैठक, माइक्रो ऑब्जर्वर को बताया दायित्व
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है