23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस की बैठक में नगर कमेटी के विस्तार पर हुई चर्चा

कांग्रेस भवन में नगर अध्यक्ष वंशराज गोप की अध्यक्षता में बैठक हुई. नगर कमेटी के विस्तार पर चर्चा करते हुए नगर अध्यक्ष को जल्द 21 वार्डों में संगठन मजबूत करने का निर्देश दिया.

पाकुड़ नगर. कांग्रेस भवन में नगर अध्यक्ष वंशराज गोप की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तनवीर आलम शामिल हुए. नगर कमेटी के विस्तार पर चर्चा करते हुए नगर अध्यक्ष को जल्द से जल्द 21 वार्डों में संगठन मजबूत करने का निर्देश दिया. कहा कि अगर किसी को किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो अपने उच्च पदाधिकारी के साथ-साथ उन्हें भी जानकारी दें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी तबके को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. परंतु कुछ पार्टियां है, जो आपस में लोगों को लड़ाने का कार्य करती है. कहा कि आज पाकुड़ नगर अंतर्गत जितने भी छोटे बड़े काम हुए हैं, उसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की रही है. वहीं, उन्होंने नगर की महिलाओं से आग्रह किया है कि झारखंड सरकार की कल्याणकारी योजना मंईयां सम्मान योजना से जुड़ें और इसका लाभ उठायें. मौके पर जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रखंड अध्यक्ष मानसरूल हक, अर्देंदु गांगुली, असद हुसैन, कृष्णा यादव, शाहीन परवेज, मैनुल अंसारी, पप्पू गंगवानी, पियारुल इस्लाम, स्माइल हक, कुतबुद्दीन अंसारी, आबिद अंसारी, संतू चौधरी, जैकी सादिक, सहबाज आलम, मिथुन मरांडी, उत्तम मंडल, सुमन चौबे, हसन राजा, वैद्यनाथ यादव, आसिफ हुसैन, सुजोन दफादर, हसन शेख आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें