प्रतिनिधि, महेशपुर महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने कैराछत्तर पावर सबस्टेशन में पांच एमवीए के ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन किया. कुछ समय पहले पांच एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर जल गया था, जिससे क्षेत्र के लोगों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा था. विधायक ने त्वरित संज्ञान लेकर ट्रांसफाॅर्मर लगवा दिया. उन्होंने बताया कि, महेशपुर वासियों की परेशानी मेरी भी परेशानी है. कोई भी मामले मेरे पास आने पर जल्द समाधान का प्रयास करतेा हूं. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेम्ब्रम, प्रखंड उपाध्यक्ष रूहुल अमीन, कनिया अभियंता सुरेन्द्र प्रसाद मुर्मू, संजीत कुमार, अखलाकुर अंसारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है