डीएवी में बच्चों को फायर फाइटिंग की दी गयी जानकारी

राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 7:46 PM

पाकुड़. अग्निशामक विभाग की ओर से राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके सातवें दिन सोमवार को अग्निशामक पदाधिकारी के नेतृत्व में डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बच्चों एवं शिक्षकों को फास्ट एवं फायर फाइटिंग का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान बच्चों को आग से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी. अग्निशामक के जवानों ने बच्चों को आग से होने वाले घटनाओं और अग्निशामक उपकरणों से उसे बुझाने के तरीके की जानकारी दी गयी. बताया गया कि आग से न दोस्ती अच्छी है न दुशमनी. हमें इसका सम्मान करना चाहिए. एक छोटी सी भूल बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है. बच्चों ने फायर अधिकारियों से आग बुझाने को लेकर कई सवाल किये. मौके पर प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती, बच्चे एवं शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version