पाकुड़ नगर. प्रखंड सभागार भवन में बुधवार को प्रखंड समन्वयक आनंद प्रकाश ने सभी पेसा मोबिलाइजरों के साथ बैठक की. राज्य सरकार की ओर से 26 जनवरी से शुरू योजना हमारी परंपरा-हमारी विरासत के बारे में जानकारी दी. बताया कि इस योजना के तहत अनुसूचित जनजातियों के बहुस्तरीय पारंपरकि अनुसूचित स्वशासन व्यवस्था से संबंधित सांस्कृतिक धरोहर, परंपराओं, रूढ़ियों आदि के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए शपथ ली जानी है. इस योजना का उद्देश्य अनुसूचित क्षेत्रों में निवास करने वाले विभिन्न अनुसूचित जनजातीय समुदाय के बहुस्तरीय पारम्परिक स्वशासन व्यवस्था की विवरणी से संबंधित सांस्कृतिक धरोहर, लोकगीत, त्यौहार, पूजा पद्धति के संरक्षण, संवर्द्धन एवं अगले पीढ़ी तक पहुंचाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है