17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी स्कूल के बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों की दी गयी जानकारी

जिला परिवहन कार्यालय द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बच्चों एवं शिक्षकों के बीच परिवहन जागरूकता कार्यक्रम किया गया. यातायात के नियमों की गहन जानकारी दी गयी.

संवाददाता, पाकुड़. जिला परिवहन कार्यालय द्वारा मंगलवार को स्थानीय विद्यालय डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बच्चों एवं शिक्षकों के बीच परिवहन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों को यातायात के नियमों की गहन जानकारी दी गयी. जिला परिवहन कार्यालय के पदाधिकारी रितेश कुमार ने छात्रों को सड़क पर चलने के दौरान पूरी सतर्कता एवं सावधानी रखने की अपील की. उन्होंने छात्रों को पैदल, साइकिल, स्कूटी चलाते समय सड़क पर विशेष ध्यान देने की बात कही. कहा कि पैदल एवं साइकिल वाले सड़क पर करते समय पहले रुकें, दोनों तरफ देखें, तभी सड़क पार करें. विद्यालय के प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने इस जागरूकता अभियान के लिए परिवहन विभाग का धन्यवाद ज्ञापन किया. अपने संबोधन में सभी शिक्षकों से बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने का अनुरोध किया. उन्होंने छात्रों को मानव सम्पदा बताते हुए कहा कि ये छात्र देश के भविष्य हैं. सामाजिक, पारिवारिक एवं राष्ट्रहित में इनका योगदान महत्वपूर्ण है. उन्होंने सभी छात्रों एवं शिक्षकों को शपथ दिलायी कि वे एंबुलेंस को रास्ता देंगे, यातायात नियमों का पालन करेंगे एवं इन नियमों के प्रति दूसरों को भी जागरूक करेंगे. मौके पर वरीय शिक्षक संजीव कुमार मिश्रा, प्रदीप कुमार आचार्या, अमित कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें