पाकुड़. कांग्रस जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार की अध्यक्षता में संविधान रक्षक अभियान के तहत जिला कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को बैठक हुई. इसमें बतौर मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम, प्रदेश कांग्रेस पर्यवेक्षक श्यामल किशोर सिंह एवं ऐनुल हक मौजूद रहे. कार्यक्रम को तनवीर आलम ने कहा कि 26 नवंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक पाकुड़ जिला के हर प्रखंड एवं पंचायतों में संविधान रक्षक अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर जिला सह प्रखंड कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है