समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय की दी गयी जानकारी
कृषि विज्ञान केंद्र महेशपुर में समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर आयोजित 15 दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हो गया.
महेशपुर. कृषि विज्ञान केंद्र महेशपुर में समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर आयोजित 15 दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हो गया. कृषि वैज्ञानिक डॉ संजय कुमार, डॉ विनोद कुमार व सुरेन्द्र सिंह मुंडा ने बताया कि यह प्रशिक्षण जिला सहकारिता पदाधिकारी पाकुड़ की ओर से संपोषित था. इसमें जिले के विभिन्न लैंप्स के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य सहित 33 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. 15 दिवसीय प्रशिक्षण में मृदा स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए विभिन्न उपायों जैसे कम्पोस्ट, वर्मीकम्पोस्ट, गोबर खाद हरित खाद एवं जीवाणु खाद के रूप में राइजोबियम, ऐजेटोबैक्टर नील हरित शैबल, ऐसिटोबैक्टर, अजोला आदि के बारे में जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र भी दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है