ग्रामीणों को पाकुड़ बाइपास सड़क निर्माण को लेकर दी गयी जानकारी

शहर के रुद्रनगर में शनिवार को पाकुड़ बाइपास सड़क निर्माण को लेकर ग्रामसभा आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 6:33 PM

पाकुड़. शहर के रुद्रनगर में शनिवार को पाकुड़ बाइपास सड़क निर्माण को लेकर ग्रामसभा आयोजित की गयी. इस दौरान अंचलाधिकारी भागीरथ महतो, प्रभारी अंचल निरीक्षक सह गोमस्ता शिवाशीष वात्स्यान, अलीगंज मौजा के प्रधान लक्ष्मण सिंह, मुकेश सिंह व जमीन के रैयत मौजूद रहे. सड़क निर्माण में अलीगंज मौजा अंतर्गत ली जा रही जमीन को लेकर रैयतों को अवगत कराया गया. उन्हें जमीन जाने से लेकर मुआवजे तक की भुगतान को लेकर जानकारी दी गयी. मौके पर सीओ भागीरथ महतो ने बताया कि पाकुड़ बाइपास सड़क निर्माण को लेकर ग्रामसभा आयोजित की गयी है. ग्रामसभा के माध्यम से उक्त सड़क निर्माण में जिन जिन रैयतों की जमीन जा रही है, मुआवजे को लेकर क्या प्रावधान हैं जानकारी दी गयी. इसको लेकर एक खसरा पंजी बनाई जायेगी. इसके बाद सर्वे किया जायेगा कि उक्त मौज में कितने रैयत हैं. जमीन के हकदार कौन है. फिर इनकी एक वंशावली बनाई जायेगी. तत्पश्चात जमीन जा रहे रैयतों का भुगतान संभव हो पायेगा. ग्रामसभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान ने की. बता दें कि कैबिनेट में लिए गए फैसले में पाकुड़ को तीन सड़कों की सौगात मिली है. पहली सड़क शहरकोल से लेकर प्यादापुर तक बनेंगी. 6.34 किमी सड़क का निर्माण कार्य 36.85 करोड़ की लागत से होगा. इस सड़क के बन जाने से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा, जिससे शहरवासियों को जाम से मुक्ति मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version