लिट्टीपाड़ा. किसान मित्रों की मासिक बैठक सोमवार को कृषि तकनीकी सूचना केंद्र में सहायक तकनीकी प्रबंधक रामेश्वर मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित किसान मित्रों को खरीफ फसल की खेती के लिए केसीसी ऋण फॉर्म भरने को लेकर जानकारी दी गयी. साथ ही खेत की मिट्टी की उर्वरा शक्ति की जांच के लिए नमूना संग्रहण करने का निर्देश सभी किसान मित्रों को निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा खेती के पश्चात मिट्टी की उर्वरक क्षमता की जांच आवश्यक है. इससे पता चल पायेगा कि मिट्टी में उर्वरक की कमी तो नहीं है. कमी होने पर उर्वरक क्षमता बढ़ाने के लिए दवा दी जायेगी, जिससे फसलों की फलन में वृद्धि होगी. बैठक में सूदयाल साहा, उद्यान मित्र शिवरात मरांडी, सोनू तुरी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है