डालसा से मिलने वाली कानूनी सहायता की दी गयी जानकारी
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के अध्यक्ष शेष नाथ सिंह के निर्देश पर 90 दिवसीय आउटरीच सह विधिक जागरुकता कार्यक्रम चल रहा है.
पाकुड़. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के अध्यक्ष शेष नाथ सिंह के निर्देश पर 90 दिवसीय आउटरीच सह विधिक जागरुकता कार्यक्रम चल रहा है. इस क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा, उत्क्रमित प्लस 2 विद्यालय इलामी समेत अन्य विद्यालय में जागरुकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में नशीली दवाओ के दुष्प्रभाव, नशा करने से होने वाली शारीरिक, मानसिक,आर्थिक रूप से कमजोर समेत दुर्घटनाओं की संभावना को लेकर कई महत्वपूर्ण बातों से छात्र-छात्राओं को समझाया गया. साथ ही मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्य के बारे में जानकारी दी गयी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ से मिलने वाली निशुल्क कानूनी सहायता की जानकारी दी गयी. मौके पर पीएलवी कमला राय गांगुली, अमूल्य रत्न रविदास, अजारुल शेख उपस्थित रहे. इस दौरान पैरा लीगल वॉलिंटियर्स ने अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में आउटरीच कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है