पाकुड़ कोर्ट. डालसा सचिव अजय कुमार गुड़िया के मार्गदर्शन में 90 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के तहत जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान पीएलवी अपने-अपने क्षेत्रों में विधिक जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को अपने हक व अधिकार के बारे में जागरूक किया. साथ ही लोगों को कानूनी सलाह भी दी. पीएलवी कमला राय गांगुली, नीरज कुमार राउत ने सदर अस्पताल सोनाजोड़ी पाकुड़ में वृद्ध, बीमार गरीब लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया. वृद्ध आश्रम में भी पहुंच कर उनके बीच दर्जनों कंबल, फल का वितरण किया गया. साथ ही डालसा पाकुड़ से मिलने वाले मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी. मौके पर साधना दत्ता, शिवेंदु दत्ता, अलीभा दत्ता, खोखन विश्वास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है