महेशपुर. टैगोर सोसाइटी गड़बाड़ी परिसर में कई पंचायत के प्रगतिशील कृषकों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. वहीं एग्रीकल्चरल एडवाइजर अदित विश्वास ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया. टैगोर सोसाइटी हेड आफिस के एग्रीकल्चरल एडवाइजर अदित विश्वास ने उच्च उपजाऊ धान के बारे में सभी कृषकों को कई जानकारियां दी. बताया कि धान के खेत में किस तरह का खाद्य सहित अन्य छिड़काव कार्य करना चाहिए. मौके पर टैगोर सोसाइटी गड़बाड़ी के प्रभारी उज्ज्वल सरकार, प्रकाश घोष, मिनती साहा, सरला सोरेन, सालमान मुर्मू, स्नेहली मुर्मू, प्रशांत मंडल, प्रशांत पाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है