कांग्रेस संगठन व गतिविधियों के बारे में ली गयी जानकारी
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से बारी-बारी से मुलाकात की.
पाकुड़ नगर. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से बारी-बारी से मुलाकात की. इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. कांग्रेस महासचिव ने कार्यकर्ताओं से उनके कार्यों और संगठन के विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत बनाने, जनता के बीच कांग्रेस पार्टी की नीतियों और विचारधाराओं पहुंचाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण की सराहना की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन के विस्तार और पार्टी के अच्छे कामों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और उनके मार्गदर्शन की आवश्यकता जतायी. तनवीर आलम ने पार्टी की योजनाओं को सफल बनाने के लिए सभी को एकजुट होने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है