21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पाकुड़ में सरकारी स्कूलों का निरीक्षण, स्कूल से गायब पाये 57 टीचर्स का रूका वेतन, 3 सस्पेंड

पाकुड़ डीसी के निर्देश पर 20 टीमों ने जिले भर में सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान शिक्षकों के गायब समेत कई खामियां पायी. इस दौरान स्कूल से गायब रहने वाले 57 शिक्षकों को वेतन रोका. वहीं, तीन टीचर्स को सस्पेंड किया गया.

Jharkhand News: पाकुड़ डीसी वरुण रंजन के निर्देशानुसार बुधवार को 20 टीमों द्वारा जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित 57 शिक्षकों का वेतन स्थगित करने का आदेश दिया गया. वहीं, तीन शिक्षकों को निलंबित करने के लिए अग्रेतर कार्रवाई की गयी.

अधिकारियों ने विभिन्न सरकारी स्कूलों का किया निरीक्षण

टीमों का रूट चार्ट तैयार किया गया था. विद्यालय खुलने से पहले ही अधिकारियों ने संबंधित रूट चार्ट के अनुसार निरीक्षण के लिए विभिन्न विद्यालय में पहुंचना शुरू कर दिया था. इस क्रम में शहरी क्षेत्र स्थित विद्यालयों का उप विकास आयुक्त मो शाहिद अख्तर, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित ने महेशपुर प्रखंड, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार दास ने लिट्टीपाड़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन ने सदर प्रखंड और कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष ने हिरणपुर प्रखंड स्थित विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने पाया कि कहीं समय पर शिक्षक विद्यालय नहीं पहुंचे, तो कहीं विद्यालय ही बंद पड़ा है. इस दौरान निरीक्षण में अधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप दी है.

शिक्षा की गुणवत्ता व शिक्षकों की उपस्थिति की हुई जांच

उच्चत्तर माध्यमिक, माध्यमिक, मध्य व प्राथमिक विद्यालयों की जांच के लिए बनायी गयी टीम स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों में शिक्षा की गुणवत्ता, मध्याह्न भोजन की पौष्टिकता, विद्यालय की साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की साफ-सफाई की टीम द्वारा जांच की गयी.

Also Read: हजारीबाग के 4 उत्कृष्ट स्कूलों में अब निजी स्कूलों की तर्ज पर होगी पढ़ाई,सीएम हेमंत ने नये भवन का किया उद्घाटन

सुबह 07:07 बजे तक शिक्षक थे विद्यालय में अनुपस्थित

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन ने बताया कि सदर प्रखंड के रंडागा, इशाकपुर, रहसपुर, नवादा, नया अनजना, जयकिष्टोपुर, पृथ्वीनगर और चांचकी विद्यालय का निरीक्षण किया गया. इस क्रम में सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय, रंडागा करीब सुबह के सात बजे पहुंचे. पर विद्यालय में पदस्थापित दो शिक्षक अनुपस्थित थे. बताया कि शिक्षक 7.07 बजे तक विद्यालय से अनुपस्थित रहे. इसके बाद वह अन्य विद्यालय के निरीक्षण के लिए निकले. बताया कि मध्य विद्यालय चाचकी में सभी शिक्षक उपस्थित थे. शिक्षकों व छात्रों ने शौचालय की समस्या से अवगत कराया है. जांच रिपोर्ट सौंप दी गयी है.

प्राथमिक विद्यालय आसनबनी पाया गया बंद

लिट्टीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में टीम ने विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी विजन उरांव 6.50 बजे उत्क्रमित उच्च विद्यालय करयोडीह पहुंचे. जहां प्रधान शिक्षक मनोज सोरेन अनुपस्थित थे. उपस्थिति पंजी में पदाधिकारी ने क्रॉस चिह्न लगा दिया. वहीं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय झनागरिया में सहायक अध्यापक सोहेब अंसारी अनुपस्थित पाये गये. मध्य विद्यालय बिचामहल में प्रधान शिक्षक सुनील कुमार यादव भी अनुपस्थित थे. वहीं, दूसरी टीम में कार्यपालक पदाधिकारी प्रमोद कुमार दास ने प्राथमिक विद्यालय आसनबनी को बंद पाया. अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट सौंप दी गयी है.

एसडीओ ने किया महेशपुर प्रखंड के स्कूलों का निरीक्षण

एसडीओ हरिवंश पंडित ने महेशपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान वे सबसे पहले सुबह 07:25 बजे धवाडंगाल पहुंचे. इसके बाद उन्होंने बरमसिया, शहरग्राम, गोविंदुपर, सिमलढाप आदि विद्यालयों का निरीक्षण किया. एसडीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान विद्यालयों कुछ विद्यालयों में खामियां पायी गयी है, जिसको लेकर जांच रिपोर्ट सौंप दी गयी है.

Also Read: झारखंड : पाकुड़ के इन गांवों में रात्रि चौपाल, ग्रामीणों की समस्या का हुआ समाधान

सुबह 7 बजे स्कूल पहुंचे डीडीसी

डीडीसी शाहिद अख्तर ने शहर के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि सबसे पहले उन्होंने सात बजे के करीब शहर के छोटी अलीगंज में स्थित विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि दिए गए निर्देश के आलोक में निरीक्षण किया गया है. जो भी खामियां विद्यालयों में पायी गयी है, उसकी जांच रिपोर्ट तैयार कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें