पाकुड़ नगर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से संपन्न कराने के लिए समाहरणालय स्थित कंट्रोल रूम एवं सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि वीडियो निगरानी की टीमें घूम रही हैं, उनका प्रॉपर लोकेशन लेते रहें. कंट्रोल रूम में 1950, सुविधा कोषांग, सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों के संबंध में भी जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिए कि निगरानी टीम ध्यान रखें की जिले में कहीं पर भी चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न होने पाये. विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों को पंजिका में भी दर्ज किया जाय. कंट्रोल रूम की टीम सतर्क होकर मॉनीटरिंग करें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने समाहरणालय में बनाए गए सामग्री कोषांग का भी निरीक्षण किया. उन्होंने उपलब्ध सामग्री के बारे में जानकारी ली. चुनाव में उपयोग आने वाली सामग्रियों के पैकिंग को लेकर कोषांग के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. कहा कि ऐसी व्यवस्था रखें, जिससे किसी सामग्री की कमी नहीं होने पाये.
डीसी ने कंट्रोल रूम व सामग्री कोषांग का लिया जायजा
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से संपन्न कराने के लिए समाहरणालय स्थित कंट्रोल रूम एवं सामग्री कोषांग का निरीक्षण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement