प्रतिष्ठानों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगायें: एसडीओ

प्रतिष्ठानों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगायें: एसडीओ

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 6:26 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़ सोमवार को अनुमंडल कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता एसडीओ साइमन मरांडी ने की. बैठक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी, भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के प्रबंधक अजय प्रसाद गिरी, एलडीएम धनेश्वर हेंब्रम और चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव संजीव खत्री समेत अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की आवश्यकता पर चर्चा करना था. बताया गया कि अपराध की घटनाओं को रोकने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बैंकों, होटलों, ढाबों, बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों और ज्वेलरी शॉप्स में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाना जरूरी है. बैठक में यह भी सुझाव दिया गया कि अगर प्रतिष्ठानों के आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. साथ ही, यदि बड़ी रकम लेकर कहीं जाना हो, तो पुलिस को जानकारी दें, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव संजीव खत्री ने बताया कि सड़क किनारे अधिकतर प्रतिष्ठानों में पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. हालांकि, जिन प्रतिष्ठानों में अभी तक कैमरे नहीं लगाए गए हैं, उन्हें जल्द से जल्द कैमरे लगाने की अपील की जाएगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार के नियमों का पालन करते हुए सीसीटीवी कैमरों की स्थापना जरूरी है. इससे न केवल प्रतिष्ठान और उनके मालिक सुरक्षित रहेंगे, बल्कि अपराध की घटनाओं पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा. सीसीटीवी कैमरे आज के समय में सुरक्षा का एक अनिवार्य उपकरण बन चुके हैं. इस पहल से न केवल व्यवसायियों को सुरक्षित वातावरण मिलेगा, बल्कि समाज में अपराध पर भी अंकुश लगेगा. सभी प्रतिष्ठानों को इस दिशा में अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. ——————————————————- सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अनुमंडल कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version