सुरक्षा के लिए सीएसपी में लगायें सीसीटीवी : थाना प्रभारी
ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) के संचालकों की हिरणपुर थाना प्रांगण में मंगलवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी रंजन कुमार ने की.
हिरणपुर. ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) के संचालकों की हिरणपुर थाना प्रांगण में मंगलवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी रंजन कुमार ने की. थाना प्रभारी ने संचालकों से सीएसपी में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने सुरक्षा दृष्टिकोण में सभी सीएसपी में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया. वहीं ग्राहक राशि की जमा एवं निकासी करने से संबंधित पंजी में अंकित करने की बात कही. इसके अलावा संदिग्ध लोगों पर किसी प्रकार की शक होने पर इसकी सूचना अविलंब थाने को देने की बात कही. थाना प्रभारी ने संचालकों से कहा कि बैंक से अधिक कैश सीएसपी तक ले जाने के पूर्व थाने को सूचित करें, ताकि सीएसपी संचालकों को सुरक्षा प्रदान किया जा सके. मौके पर सीएसपी संचालक माणिक भंडारी, एजाज अंसारी, श्रवण भंडारी, आसिफ आलम, फैसल आलम, साकिब, शांतिलाल दे, राजेंद्र चौधरी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है