गांवों में वनाधिकार समिति पुनर्गठन का दिया निर्देश
अबुआ बीर दिशोम अभियान के तहत वनाधिकार समिति गठन व पुनर्गठन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
महेशपुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में मंगलवार को अबुआ बीर दिशोम अभियान के तहत वनाधिकार समिति गठन व पुनर्गठन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. सीओ संजय कुमार सिन्हा ने सभी गांवों के वनाधिकार समिति के अध्यक्ष, सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि तसरिया, अमरपुर, सिंघना, वेलपहाड़ी, बागडुबा, जियापानी, पीपरजोड़ी, कुसुमडांगा, टांगीदाहा, चिलगांव, दुर्गापुर, गणेशपुर, धनजोडी, सपाराम, मादाडांगाल, दीघा व बरहाबांध वनाधिकृत गांवों के समिति का गठन या पुनर्गठन करें. मौके पर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, सीआइ राजेश साहा, बीपीआरओ प्रसेनजित मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है