महेशपुर. प्रखंड के केवीके सभागार में शनिवार को सहकार से समृद्धि के तहत लैंप्स के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी चन्द्रजीत खालको, ऑडिटर विजय कुमार रजक, केवीके के प्रधान वैज्ञानिक संजय कुमार, मृदा वैज्ञानिक विनोद कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी डॉ नौरिक रविदास मौजूद रहे. बैठक में केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत एनओसीएल व एनइओएल का सदस्यता बनाने, धान अधिप्राप्ति कमीशन बिल जमा करने, प्रत्येक समिति का अंकेक्षण कराने, खाद्य बीज लाइसेंस ऑनलाइन कराने व पंचायत में मत्स्य पालन व दुग्ध उत्पादन करने की समिति बनाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. साथ ही 25 अप्रैल से 24 मई तक कैम्प लगाकर लैंप्स सदस्य बनाने का भी निर्देश दिया गया. मौके पर लैंप्स के अध्यक्ष, सचिव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

