24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव के दौरान सूचना तंत्र को मजबूत करने का दिया निर्देश

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में विधानसभा आम चुनाव को लेकर बैठक हुई.

पाकुड़ नगर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में विधानसभा आम चुनाव 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारियों की बैठक हुई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मियों को मतदान कार्य से संबंधित सभी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने का निर्देश दिया. कहा कि जिले में निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में झारखंड विधानसभा आम चुनाव 2024 संपन्न करना है. उपायुक्त ने आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, विधि-व्यवस्था, सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग, मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों के लिए बुनियादी सुविधाओं की स्थिति, क्लस्टर चयन, प्रखंड स्तरीय कंट्रोल रूम का गठन, सेक्टर मैपिंग, रूट चार्ट, सीजर, एफएसटी और एसएसटी को एक्टिव करने, बाहर से आ रहे सुरक्षा बलों के ठहराव के लिए सुविधा उपलब्ध कराने से संबंधित प्रतिवेदन देने को कहा. बैठक में पोलिंग पार्टी मूवमेंट, सुरक्षा व्यवस्था के संधारण सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि लोकसभा चुनाव 2024 में कम हुई वोटिंग वाले बूथ पर बूथ अवेयरनेस ग्रुप के माध्यम से मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन करायें. बैठक में मौजूद एसपी प्रभात कुमार ने विधानसभा चुनाव को लेकर सभी अधिकारियों को मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने, संवेदनशील क्षेत्रों में आपराधिक प्रवृत्तियों वाले लोगों को चिह्नित करने का निर्देश दिया. कहा कि चुनाव से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाय, जिससे किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. सभी एसडीपीओ और थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सूचना तंत्र को मजबूत रखने का निर्देश दिया. उन्होंने जिलांतर्गत पड़ने वाले सभी रेलवे स्टेशनों, सीमावर्ती इलाकों के अलावा अवैध पैसे, शराब व प्रलोभन से जुड़े मामलों पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से विशेष छापेमारी अभियान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने लाइसेंसी शस्त्र को थाने में जमा करने की भी समीक्षा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें