संवाददाता, पाकुड़ प्रखंड विकास कार्यालय सभागार में सोमवार को रबी कार्यशाला आयोजित की गयी. इसका उद्घाटन बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, प्रखंड प्रमुख, सीओ भागीरथ महतो और उप प्रमुख हैदर अली ने किया. कार्यशाला में किसानों को रबी फसल की जानकारी दी गयी. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया और इनसे अधिक मुनाफा कमाने पर जोर दिया गया. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में 500 किसानों का धान अधिप्राप्ति के लिए रजिस्ट्रेशन करना है, जिसमें प्रत्येक किसान 60 क्विंटल धान बेच सकता है. सीओ ने किसानों को अधिप्राप्ति में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. तकनीकी प्रबंधक शमीम अंसारी ने फसलों और रोगों की जानकारी दी. किसानों को जैविक खेती और जीवामृत बनाने की विधि समझायी गयी. पीएम कुसुम योजना और किसान समृद्धि योजना के तहत सोलर पंप सेट के लिए आवेदन करने की सलाह दी गयी. बिरसा फसल बीमा योजना के तहत रबी फसलों (गेहूं, सरसों, चना, आलू) का बीमा कराने पर जोर दिया गया. कार्यशाला में सहायक तकनीकी प्रबंधक, जनसेवक और प्रगतिशील किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है