करणडांगा में विवादित भूमि मुक्त कराकर दिलाया गया दखल
अनुमंडल पदाधिकारी पाकुड़ के निर्देश पर करणडांगा गांव में विवादित भूमि के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की मौजूदगी में दखल दिहानी कार्य संपन्न हुआ.
हिरणपुर. अनुमंडल पदाधिकारी पाकुड़ के निर्देश पर करणडांगा गांव में विवादित भूमि के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की मौजूदगी में दखल दिहानी कार्य संपन्न हुआ. अनुमंडल पदाधिकारी सह दंडाधिकारी पाकुड़ के न्यायालय आरइआर वाद संख्या 12/2016-17 में ऐसाजुद्दीन मोमिन बनाम नासिर अंसारी के बीच जमाबंदी संख्या 12, दाग संख्या 414 के रकवा 16 कट्ठा 12.5 धूर भूमि का विवाद चल रहा था. आदेश में उक्त भूमि को नासिर अंसारी से मुक्त कराकर ऐसाजुद्दीन मोमिन को दखल दिहानी का फैसला सुनाया गया है. दखल दिहानी के लिए प्रभारी अंचल निरीक्षक विकास बास्की को दंडाधिकारी बनाया गया था. दखल दिहानी के दौरान बड़ी संख्या में जिला पुलिसबल भी तैनात थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है