दीदी बाड़ी योजना में अवैध निकासी की जांच शुरू
लेटबाड़ी गांव में दीदी बाड़ी योजना में लाभुकों को बिना जानकारी दिए राशि निकासी मामले में मनरेगा लोकपाल ने जांच शुरू कर दी है.
लिट्टीपाड़ा. प्रखंड के बिचमहाल पंचायत अंतर्गत लेटबाड़ी गांव में दीदी बाड़ी योजना में लाभुकों को बिना जानकारी दिए राशि निकासी मामले में उप विकास आयुक्त के निर्देश पर मनरेगा लोकपाल ने जांच शुरू कर दी है. लोकपाल विनोद प्रामाणिक ने बताया लाभुकों के शिकायत की बारीकी से जांच की जा रही है. उन्होंने बताया प्रारंभिक जांच में पता चला कि गांव के सीता आजीविका महिला ग्राम संगठन के दीदी बड़ी योजनाओं में लाभुकों को बिना बताए राशि की अवैध निकासी कर ली गयी है. योजनाओं में मजदूरों की भी जांच की जा रही है. दो दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट उप विकास आयुक्त को सौंपा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है