लिट्टीपाड़ा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा आईआरएस कीटनाशक का छिड़काव किया गया. स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्रखंड के बड़ा मारगो, छोटा मारगो, लहरवनी बिसनाथपुर, दरबारपुर सहित अन्य गांवों में कर्मियों द्वारा घर-घर कीटनाशक छिड़काव किया गया. केटीएस बिक्की रजक ने बताया कि आइआरएस कीटनाशक छिड़काव के साथ-साथ ग्रामीणों को मलेरिया व कालाजार सहित अन्य बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश बेसरा ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से कालाजार जैसी खतरनाक बीमारी को हरा पाएंगे. उन्होंने ग्रामीणों से स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करने की अपील की. साथ ही सभी छिड़काव कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी घर में एक भी कमरा, आईआरएस का छिड़काव से वंचित नहीं रहना चाहिए. छिड़काव दल के सभी सदस्य इस बात का हमेशा ध्यान देंगे कि परिवार के सदस्य की बातों में न आयें और संपूर्ण घर के प्रत्येक कमरे में छिड़काव करें, ताकि मलेरिया, फाइलेरिया व कालाजार जनित बीमारी से लोगों को बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि वैसे जगह जहां कालाजार वाहक मक्खी का प्रकोप हो सकता है, वहां निश्चित छिड़काव कराएं.
BREAKING NEWS
कालाजार रोकने के लिए घर-घर कीटनाशकों का किया छिड़काव
स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा आईआरएस कीटनाशक का छिड़काव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement