जल व पेड़ पौधों के बिना धरती पर जीवन की कल्पना करना असंभव : डीएफओ
विश्व पर्यावरण दिवस सप्ताह के तहत वन विभाग की ओर से सोमवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया.
पाकुड़. विश्व पर्यावरण दिवस सप्ताह के तहत वन विभाग की ओर से सोमवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. एसपी प्रभात कुमार व डीएफओ रजनीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया. मैराथन दौड़ सिदो-कान्हू पार्क से दुर्गापुर होते हुए पाकुड़ वन प्रमंडल पहुंची. मैराथन दौड़ में एसपी व डीएफओ समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए. डीएफओ ने बताया कि जल व पेड़ पौधों के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना करना असंभव है. अपने स्वार्थ को लेकर बड़ी संख्या में पेड़ काटे जा रहे हैं, तो कहीं भूमिगत जल का दोहन किया जा रहा है जो चिंताजनक विषय है. यदि बड़ी संख्या में पेड़ पौधे नहीं लगाए जायेंगे और जल संरक्षण नहीं किया जायेगा तो और भीषण गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ेगा. पानी व शुद्ध हवा के लिए लोग तरस जायेंगे. धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी हो जायेगा. नदी, तालाब सूख जायेंगे. लोग बेमौत मारे जायेंगे. कहा कि अभी 43 से 45 डिग्री तापमान दर्ज हो रहा है. इसे 60 डिग्री होने में देरी नहीं लगेगी. अभी भी वक्त है लोगों को संभालने का. उन्होंने जिलावासियों से अपनी खाली जमीन पर अधिक से अधिक संख्या में छायेदार व फलदार पेड़ लगाने की अपील की. कहा कि यदि खाली जमीन में कोई पेड़ लगाना चाहते हैं तो सरकार इसका खर्च वहन करेगी. ऐसे व्यक्ति वन कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. मौके पर वन विभाग की ओर से इंद्रदेव राम, बबलू डेहरी, पवन गौड़, अनुज कुमार, आकाश कुमार, खेल संगठन की ओर से रणवीर सिंह, पंकज कुमार, नारायण कुमार आदि मौजूद थे.
इस मानसून में लगाये जायेंगे दो लाख पौधे
वन विभाग ने इस मानसून में जिलेभर में अलग-अलग प्रजातियों के दो लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. डीएफओ के अनुसार यह पौधे शहर व गांवों में सड़क के किनारे लगाये जायेंगे. पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को उनकी सुरक्षा और पेड़-पौधे नहीं काटने के लिए प्रेरित किया जायेगा. विभाग की ओर से इन पौधों की देखरेख की जायेगी. सभी छायेदार पौधे लगाये जायेंगे. विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है. पौधे तैयार किए जा रहे हैं. जुलाई के अंत तक पौधरोपण का कार्यक्रम शुरू कर दिया जायेगा. बताया कि तब तक मानसून आ जायेगा. मानसून में पौधे आसानी से तैयार होते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है