आदिवासी छात्रों को मारपीट कर घायल करना दुर्भाग्यपूर्ण : लोबिन हेंब्रम

केकेएम कॉलेज के आदिवासी कल्याण बालक छात्रावास के घायल छात्रों से बोरियो के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने मुलाकात की. घायल छात्रों का हाल-चाल जाना.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 5:15 PM

पाकुड़. केकेएम कॉलेज के आदिवासी कल्याण बालक छात्रावास के घायल छात्रों से रविवार को बोरियो के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने मुलाकात की. लोबिन हेंब्रम ने छात्रावास पहुंच कर घायल छात्रों का हाल-चाल जाना. वहीं घटना को लेकर जानकारी ली. उन्होंने बताया कि झारखंड में आदिवासी की सरकार होते हुए झारखंड पुलिस द्वारा छात्रावास में सो रहे छात्रों पर प्रहार कर छात्रों को घायल करना काफी दुर्भाग्यपूर्ण बात है. घटना को लेकर डीजीपी से बात हुई है. डीजीपी से निष्पक्ष जांच करने की अपील की गयी है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि घटना की सारी जानकारी मुख्यमंत्री को है. लेकिन अब तक झामुमो की ओर से कोई नेता छात्रों का हाल-चाल जानने के लिए नहीं पहुंचे हैं. इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार पुलिस को प्रोटेक्शन देने का काम कर रही है. घटना को जानबूझकर अंजाम दिया गया है. पुलिस चाहती तो इसे बैठकर भी सुलझाया जा सकता था. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व महेशपुर प्रखंड के गायबथान गांव में आदिवासियों पर हमला किया गया. लगातार आदिवासियों पर हमले हो रहे हैं लेकिन सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने बिना सूचना दिए हमारी सदस्यता रद्द कर दी है. सदस्यता रद्द करने की मुझे परवाह नहीं है. लेकिन सिस्टम के तहत काम होना चाहिए था. झारखंड मुक्ति मोर्चा जल, जंगल, जमीन बचाने की पार्टी थी. अब यह पार्टी बिल्कुल गंदा हो गयी है. इसे बाहरी लोगों द्वारा चलाया जा रहा है. सरकार की दुर्गति लिखी हुई है. कहा कि अब तक झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंडवासियों को ठगने का काम किया है. कई बड़े-बड़े वादे किए लेकिन धरातल पर कुछ नहीं दिखायी दे रहा. जनता जाग चुकी है. जनता में आक्रोश है. बहुत जल्द इसका परिणाम देखने को मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version