नौ से 14 जनवरी तक सोहराय पर्व मनाने का लिया गया निर्णय
प्रखंड सभागार में शनिवार को मांझी परगना लहांती वैसी प्रधान संघ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान जगर हेंब्रम ने की.
14 दिसंबर फोटो संख्या-07 कैप्शन- बैठक करते ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, पाकुड़िया प्रखंड सभागार में शनिवार को मांझी परगना लहांती वैसी प्रधान संघ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान जगर हेंब्रम ने की. इस अवसर पर सर्वसम्मति से नौ जनवरी से 14 जनवरी तक सोहराय पर्व मनाने का निर्णय लिया गया. वहीं बैठक में ग्राम प्रधानों ने खजाना रशीद ऑफलाइन देने की मांग की. अविलंब उच्चाधिकारी से मिलकर इस मांग को रखने का निर्णय लिया गया. संघ के अध्यक्ष जगर हेंब्रम ने गांवों की छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान गांव में ही मिल बैठकर करने की अपील की. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की निगरानी भी करने का निर्णय लिया. ताकि योजनाओं की गुणवत्ता बनी रहे. संघ के सचिव सनत सोरेन ने संताल परगना के प्रधानों को छोटानागपुर की तर्ज पर स्वशासन व्यवस्था के पद धारियों को मानदेय देने की बातें रखी. बैठक में जनवितरण प्रणाली की निगरानी समय समय पर करने को लेकर भी चर्चा की गयी. नव नियुक्त परगना विक्रम टुडू ने भी कई जरूरी बातों पर प्रकाश डाला. मौके पर बीरबल सोरेन, शिव सोरेन, प्रशांत टुडू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है