profilePicture

जायसवाल समाज ने एक दूसरे को गुलाल लगा दी होली की बधाई

शहरकोल स्थित जायसवाल धर्मशाला में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 13, 2025 6:43 PM
an image

पाकुड़. शहरकोल स्थित जायसवाल धर्मशाला में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष प्रेम भगत ने की. समारोह की शुरुआत भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के चित्र पर रंग गुलाल अर्पित कर हुई.साथ-साथ आरती और पूजन भी किया गया. प्रेम भगत ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जायसवाल समाज की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. उन्होंने होली त्योहार के महत्व की जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह रंगों का त्योहार है और यह आपसी भाईचारे का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि होली मिलन समारोह आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य है समाज के सभी लोगों के बीच सम्मान की भावना बढ़ाना. होली के अवसर पर परिवार के सभी लोग एक स्थान पर इकट्ठा हो और आपस में सारे भेदभाव मिटा कर एक दूसरे को प्यार और सम्मान दें. होली मिलन समारोह में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. नाना प्रकार के व्यंजन भरोसे गये. मौके पर सभी लोगों ने एक दूसरे पर रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को गिफ्ट दिया गया. मौके पर समाज के सचिव राजेश जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, आनंद चौधरी, रवि जायसवाल, विजय जायसवाल, संजय जायसवाल, प्रकाश जायसवाल, रामजी भगत, अशोक भगत, नारायण भगत, जय प्रकाश जायसवाल, जितेंद्र जायसवाल, प्रमोद चौधरी, महिला मोर्चा की पूनम देवी, रंजीता जायसवाल, सरोज जायसवाल, मीनू जायसवाल, पूनम जायसवाल, ममता जायसवाल, सपना जायसवाल, रिंकी जायसवाल समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version