Loading election data...

Jharkhand Crime News: पाकुड़ में दलित युवती से गैंगरेप मामले में आठ आरोपियों ने अदालत में किया सरेंडर, एक अब भी फरार

झारखंड के पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र में दलित युवती से गैंगरेप मामले में आठ आरोपियों ने शुक्रवार को अदालत में सरेंडर कर दिया. एक आरोपी अब भी फरार है. दो आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं.

By Guru Swarup Mishra | June 7, 2024 6:24 PM
an image

हिरणपुर (पाकुड़): पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र में 1 जून की शाम को एक दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है और 2 जून को ही मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया था. इस मामले में 11 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस की दबिश के कारण अन्य कुल आठ आरोपियों ने शुक्रवार को जिला व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण (सरेंडर) कर दिया. एक अन्य अभियुक्त अब तक फरार है.

दो आरोपियों को ग्रामीणों ने किया था पुलिस के हवाले

पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र में दलित युवती के साथ गैंगरेप की घटना को 11 बदमाशों ने अंजाम दिया था. इसको लेकर पीड़िता ने अपने परिजन के साथ रविवार को थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. साथ ही दो लोगों को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस के हवाले कर दिया गया था.

पुलिस की दबिश के कारण आरोपियों ने किया सरेंडर

हिरणपुर पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और ग्रामीणों के हाथों सौंपे गए दो आरोपियों को जेल भेज दिया था. पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूला था. इसके साथ ही और 9 लोगों का नाम सामने आया था, जो इस घटना में संलिप्त थे. इसके बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया था. पुलिस इस घटना को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी. अंत में अपराधियों ने पुलिस की छापेमारी के खौफ से विवश होकर शुक्रवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है.

क्या कहते हैं हिरणपुर थाना प्रभारी

हिरणपुर थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि रेप के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर 11 लोगों पर मामला दर्ज किया था और उन दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया था. अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ पैदा हुआ. इससे मजबूरन कुल 8 अपराधियों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. एक अन्य आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

Also Read: Jharkhand News: गोड्डा, जामताड़ा व पाकुड़ में नई पुलिस लाइन का उद्घाटन जल्द, सीएम चंपाई सोरेन ने की भवन निर्माण योजनाओं की समीक्षा

Exit mobile version