हिरणपुर. हिरणपुर मवेशी हटिया परिसर में शुक्रवार को झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता जिला संयोजक प्रमुख एजाजुल इस्लाम ने की. बैठक में संयोजक मंडली के सदस्य समद अली, श्याम यादव एवं मुकेश सिंह मौजूद रहे. इस दौरान गणतंत्र दिवस मनाने, दो फरवरी को पार्टी के स्थापना दिवस ऐतिहासिक बनाने व सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गयी. जिला संयोजक मंडली के प्रमुख एजाजुल इस्लाम ने बैठक में कार्यकर्ताओं को पार्टी के सभी कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपी. कार्यकर्ताओं को 26 जनवरी, स्थापना दिवस और सदस्यता अभियान को सफल बनाने को लेकर मार्गदर्शन दिए. कहा कि झारखंड स्थापना दिवस को केवल सफल नहीं, बल्कि ऐतिहासिक बनाना है. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को समारोह में शामिल होना आवश्यक है. कहा कि स्थापना दिवस को लेकर सभी कार्यकर्ता अभी से तैयारी शुरू कर दें. इस दौरान सदस्यता अभियान को लेकर भी कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपा गया. कहा कि कार्यकर्ताओं के अहम योगदान से ही पार्टी पूरे झारखंड में मजबूती के साथ स्थापित हुआ है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष इशहाक अंसारी, हबीबुर रहमान, मुसलोदिन अंसारी, गनी मोमिन, मानिक मरांडी, सोनू मरांडी, रहीम अंसारी, विकास साहा, विकास रविदास आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है