15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैराथन फॉर एजुकेशन में जितेश, कृष्णा व इंद्रजीत ने मारी बाजी

आर्ट ऑफ गिविंग और पाकुड़ जिला वॉलीबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को ''मैराथन फॉर एजुकेशन'' का आयोजन किया गया.

पाकुड़. आर्ट ऑफ गिविंग और पाकुड़ जिला वॉलीबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को ””मैराथन फॉर एजुकेशन”” का आयोजन किया गया. इसमें कुल 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया. मैराथन फॉर एजुकेशन रेलवे स्टेशन परिसर से शुरू होकर आंबेडकर चौक होते हुए रेलवे मैदान में समाप्त हुआ. इस मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान जितेश रजक, द्वितीय स्थान कृष्णा घोष और तृतीय स्थान इंद्रजीत कर्मकार ने प्राप्त किया. इस दौरान विजेता धावकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव हिसाबी राय के नेतृत्व में आर्ट ऑफ गिविंग एवं जिला वॉलीबॉल संघ की ओर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेंब्रम, ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे, सचिव संजय कुमार ओझा, ईजरप्पा के सचिव राणा शुक्ला मौजूद थे. मैराथन दौड़ को अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में विद्यार्थी और युवाओं ने हिस्सा लिया. हिसाबी राय ने कहा कि राज्यव्यापी कार्यक्रम के निमित्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा एवं खेल के प्रति जागरुकता पैदा करना, समाज के हर वर्ग को शिक्षा के महत्व से जोड़ना और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए समुदाय को प्रेरित करना है. मैराथन धावकों में कपिल रजक, राजनाथ गुप्ता, अभिनव ओझा, अंजनी कुमार मिश्रा, रोहित घोष, रोशन भगत, सोमू भास्कर, कन्हैया कुमार,जीत सरदार, शिवम पंडित, इंद्रजीत कर्मकार, कबीर सरदार, सन्नी तिवारी, मनीष सरकार, अर्जित दास, चैन कुमार, आर्यन कुमार, रोशन सरदार, रोशन भगत, कृष्ण कुमार, युवराज उपाध्याय, सुरोजित सरदार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें