झामुमो-कांग्रेस दोनों चोर-चोर मौसेरा भाई वाली पार्टी, भ्रष्टाचार के कारण उनके नेता जेल में बंद हैं : छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं ने झामुमो और कांग्रेस पार्टी को चोर-चोर मौसेरा भाई वाली पार्टी बताया. कहा कि दोनों पार्टियों के नेता जेल में इसलिए बंद हैं कि वह भ्रष्टाचार करने में लगे हुए थे.
संवाददाता, पाकुड़. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं ने बुधवार को अमड़ापाड़ा प्रखंड के पाडेरकोला फुटबॉल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पार्टी को चोर-चोर मौसेरा भाई वाली पार्टी बताया. कहा कि दोनों पार्टियों के नेता जेल में बंद हैं. वह जेल में इसलिए बंद नहीं हैं कि वह लोगों के हित के लिए काम कर रहे थे बल्कि जेल में इसलिए बंद हैं कि वह भ्रष्टाचार करने में लगे हुए थे. उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर में 35 करोड़ रुपए बरामद होता है. यह सब भ्रष्टाचार का पैसा वे अपने बाल-बच्चों के लिए जमा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और झारखंड का एक साथ गठन हुआ है. छत्तीसगढ़ आज झारखंड से काफी आगे है तो इसका कारण यह है कि छत्तीसगढ़ में 15 सालों तक बीजेपी ने शासन चलाया है. वहां पर केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है. इसके कारण राज्य विकास की ओर अग्रसर है. वहीं झारखंड में राजनीतिक अस्थिरता के कारण स्थिति काफी उलट रही है. राज्य में केंद्र सरकार की योजनाएं सही से लागू नहीं हो पा रही है. लोगों को प्रधानमंत्री आवास, शौचालय सहित अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए बीजेपी को जरूर वोट करें. भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश उत्तरोत्तर विकास की राह पर अग्रसर है. आज देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपना कीमती वोट भारतीय जनता पार्टी के राजमहल लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ताला मरांडी को दें और प्रचंड बहुमत से उन्हें जिताएं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव सायं पाडेरकोला फुटबॉल मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचे. इस दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित अन्य विधायक व मंत्री मौजूद थे. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने काफी गर्मजोशी से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है