झामुमो ने इंडी गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में किया जनसंपर्क

झामुमो कार्यकर्ताओं ने जिले के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाकर झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में वोट करने की अपील की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 5:28 PM

20 मई फोटो संख्या-03, 04 कैप्शन- जनसंपर्क के दौरान जिला अध्यक्ष, पाकुड़िया में बाइक रैली के माध्यम से जनसंपर्क करती कार्यकर्ता पाकुड़/पाकुड़िया. झामुमो कार्यकर्ताओं ने जिले के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाकर झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में वोट करने की अपील की. जिला अध्यक्ष श्याम यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सदर प्रखंड के पातालपुर, चंडीताला, जामताला, काकोड़बोना, सकरघाट, सीतारामपुर व इस्लामपुर आदि गांवों में जनसंपर्क कर राजमहल लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में वोट करने की अपील की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि एक जून को मतदान के दिन आप सब सबसे पहले अपने बूथ पर जाकर तीर कमान का बटन दबायें, ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में आप अपनी आवाज को वोट के माध्यम से दिल्ली तक पहुंचा सकें. तानाशाह को एक करारा जवाब दें सकें. वहीं पाकुड़िया प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ताओं ने भी मोंगलाबांध, लकड़ापहाडी, श्यामसुन्दरपुर, राजपोखर, सिंद्रीसोल, सलगापाड़ा, महुलपहाड़ी, बलिडीह, बरमसिया, ढोलकट्टा, धावाड़गाल, तालवा, लागडुम, तेतुलिया सहित अन्य गांवों में बाइक रैली निकाल कर जनसंपर्क अभियान चलाया. साथ ही इंडी प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में वोट की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version