पाकुड़िया. झामुमो का 46वां स्थापना दिवस को लेकर पाकुडिया में झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता जिला संयोजक एजाजूल इस्लाम ने की, जिसमें महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी व जिलाध्यक्ष श्याम यादव शामिल हुए. विधायक प्रो मरांडी ने दो फरवरी को दुमका में आयोजित स्थापना दिवस को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से सक्रियता से काम करने की अपील की. बैठक में प्रखंड संयोजक मंडली का गठन किया गया, जिसमें मोतीलाल हांसदा को प्रमुख और मैनुद्दीन अंसारी, अशोक भगत, मुनीराम मरांडी आदि कार्यकर्ताओं को सदस्य बनाया गया. एजाजूल इस्लाम व श्याम यादव ने कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान और पंचायत कमेटी गठन की दिशा में काम करने का निर्देश दिया. साथ ही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर झामुमो प्रखंड कार्यालय में सुबह के 08:30 बजे झंडोत्तोलन करने का भी निर्णय लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है