लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं झामुमो की है नजर : श्याम यादव
शहरकोल में आयोजित सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम में जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष श्याम यादव शामिल हुए.
पाकुड़ नगर. सदर प्रखंड अंतर्गत शहरकोल में आयोजित सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम में जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष श्याम यादव शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है. ताकि लोगों योजनाओं का लाभ लेने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. कहा कि शिविर में लोगों को योजना की सटीक जानकारी और लाभ मिल रहा है या नहीं इस पर झामुमो नजर बनाए हुए है. कहा कि झारखंड सरकार गरीबों की सरकार है. गरीबों एवं यहां के स्थानीय निवासी तथा मूलवासियों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं को धरातल पर लाया जा रहा है. नियम के अनुसार सभी लोग इसका लाभ उठाएं एवं शिविर में आवेदन करें. कहा कि योजनाओं का लाभ सुगम रूप से प्रदान किया जा रहा है. लोगों को भटकना नहीं पड़े, इसलिए पंचायत में ही शिविर लगाया जा रहा है. कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि शिविर में आने वाले लोगों को न सिर्फ सभी योजना की जानकारी दी जाए बल्कि लोगों की समस्या और आवेदन का त्वरित निष्पादन करने का प्रयास किया जाए. वहीं अमड़ापाड़ा प्रखंड के पचुवाड़ा पंचायत में भी शिविर का आयोजन कर आवेदन प्राप्त किए गए. साथ ही कई समस्याओं का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है