झामुमो ने पंचायतों में चलाया सदस्यता अभियान
पलियादहा बड़ा सिंहपुर, मोंगलाबांध सहित कई पंचायतों में सोमवार को झामुमो का सदस्यता अभियान चलाया गया.
पाकुड़िया. पलियादहा बड़ा सिंहपुर, मोंगलाबांध सहित कई पंचायतों में सोमवार को झामुमो का सदस्यता अभियान चलाया गया. इस दौरान झामुमो जिला संयोजक मंडली सदस्य हरिवंश चौबे, देबीलाल हांसदा, प्रखंड संयोजक मंडली सदस्य मोतीलाल हांसदा, मैनुद्दीन अंसारी, मुनीराम मरांडी आदि मौजूद रहे. बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चला रहा है. राज्य भर में 50 लाख से ज्यादा लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है. प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में नये सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा करना है. सदस्यता अभियान के दौरान लोगों को हेमंत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है. मौके पर मुखिया कालेश्वर हेंब्रम, अली मुहम्मद अंसारी, प्रकाश यादव, सिकंदर अली, मिस्त्री टुडू, ठाकुर मुर्मू, नरेश सोरेन, बाबूलाल मुर्मू आदि कार्यकर्ता थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है