झामुमो नेत्री ने बूढ़ा बाबा के मजार पर की चादरपोशी

डोमनगढ़िया में बूढ़ा बाबा मजार पर भव्य उर्स फातेहा का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 5:13 PM

पाकुड़िया. डोमनगढ़िया में बूढ़ा बाबा मजार पर भव्य उर्स फातेहा का आयोजन हुआ. इस मौके पर झामुमो नेत्री उपासना मरांडी ने मजार पर चादरपोशी कर प्रदेशवासियों की खुशहाली के साथ-साथ अमन-चैन और तरक्की की दुआ मांगी. मौके पर झामुमो प्रखंड संयोजक मंडली के सदस्य सह मजार कमेटी के अध्यक्ष नजरुल इस्लाम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इस्लाम मियां, जाफरुद्दीन अंसारी, नयाजुद्दीन मियां एवं मजार के खदिम गुमानी मियां भी उपस्थित रहे. मजार कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि बाबा के दरबार में दूर-दराज से लोग अपनी मन्नतें पूरी करने आते हैं. उर्स के शुभ अवसर पर पूरी रात महफिल-ए-समां का आयोजन किया जाता है, जिसमें सूफी गायकी और भक्ति संगीत का आयोजन श्रद्धालुओं के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version