लिट्टीपाड़ा. विधायक हेमलाल मुर्मू के सौजन्य से सोमवार को झामुमो नेता रंजन साहा व समद अली प्रखंड की तालझारी, बीचामहल व बड़ा सरसा पंचायत के गांवों के सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया गया. यह जानकारी रंजन साहा ने दी. उन्होंने बताया कि, प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों की बुजुर्ग महिला-पुरुषों के बीच 200 कंबल वितरित किया गया. मौके पर असरफ अली, मुखिया समीर किस्कू, मुंशी हेंब्रम एवं सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है