Loading election data...

झामुमो ने निकाला झारखंडी अधिकार मार्च, केंद्र सरकार के विरोध में की नारेबाजी

झामुमो कार्यकर्ताओं ने झारखंडी अधिकार मार्च निकालकर केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ता पार्टी के जिला कार्यालय से पैदल मार्च कर रवींद्र चौक पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 6:38 PM

पाकुड़ नगर. झामुमो कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिला अध्यक्ष श्याम यादव के नेतृत्व में झारखंडी अधिकार मार्च निकालकर केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ता पार्टी के जिला कार्यालय से पैदल मार्च कर रवींद्र चौक पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ता भाजपा सरकार पर तानाशाही का आरोप लगा रहे थे. जिला अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि राज्य गठन के बाद अधिक समय तक भाजपा की सरकार झारखंड की सत्ता का भोग करती रही. 2019 में जब झारखंडी जनता ने भाजपा से सत्ता छीनकर युवा आदिवासी नेता हेमंत सोरेन को सत्ता सौंपी तो भाजपा के लोग बौखला गए. यहीं से भाजपा ने द्वेष की राजनीति शुरू की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि पहले तो सरकार गठन होने के बाद भाजपा के लोग सरकार गिराने की जुगत में लगे रहे. लेकिन जब इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली तो राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झूठे आरोप में षड्यंत्र के तहत जेल में डाल दिया. उन्होंने कहा कि सच की हमेशा जीत होती है और हमारे नेता न्यायालय से बेदाग घोषित हुए. आज फिर से हमारी सरकार गिराने की कोशिश हो रही है. हमारे अधिकारों को छीना जा रहा है, जिसे हमारी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. आनेवाले चुनाव में झारखंड से भाजपा का सूपड़ा साफ करने का काम करेगी. मौके पर जिला सचिव सुलेमान बास्की, हरिवंश चौबे, मिथिलेश घोष, दीपू मुर्मू, अमित भगत, जोसेफिना हेंब्रम, सुशीला देवी, हबीबुर्रहमान, मनोज चौबे, गाजी सलाउद्दीन, प्रदीप कुमार, मुकेश सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version