झामुमो कार्यकर्ताओं ने शिबू सोरेन का मनाया 81वां जन्मदिन

झामुमो कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मोंगलाबांध स्थित विधायक आवास में दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 6:12 PM

पाकुड़िया. झामुमो कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मोंगलाबांध स्थित विधायक आवास में दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया. महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में गुरु जी के जन्मदिन केक काटा. एक-दूसरे को केक खिलाया. इस अवसर पर गरीब, वृद्धा, बेसहारा और असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. विधायक ने कहा गुरु जी शिबू सोरेन ने महाजनी प्रथा से अपनी राजनीति की शुरुआत की और संघर्ष के साथ संसद तक पहुंचे. उनका नेतृत्व और संघर्ष झारखंड राज्य आंदोलन की प्रेरणा है, जिसका परिणाम आज हम सभी के सामने है. उन्होंने कहा कि गुरु जी ने अपने जीवन को झारखंड के जन-जन की सेवा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित किया है. उनका संघर्ष और नेतृत्व हम सभी के लिए प्रेरणा है. मौके पर युवा नेत्री उपासना मरांडी, मोतीलाल हांसदा, देवीलाल हांसदा, मईनुद्दीन अंसारी, खुर्शीद आलम, अशोक भगत, मेहलाइल अंसारी, परमेश्वर हेंब्रम, मंजर आलम, नेगार अंसारी, आबेद अंसारी, मुसारफ हुसैन, विश्वाजीत दास, दिनेश जायसवाल, जयफुल अंसारी, ऐनोस मुर्मू, अकबर अली, तोहिदुल शेख, गमालियल टुडू, मोईन आलम, सिकंदर, दिनेश आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version