झामुमो का कार्यकर्ता सम्मेलन चार को, बैठक कर बनायी रणनीति
झामुमो प्रखंड कार्यालय महेशपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गयी. चुनाव को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन किया जाना है. सभी प्रखंड पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रणनीति तैयार की गयी.
महेशपुर. झामुमो प्रखंड कार्यालय महेशपुर में प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्षा जूली खिस्टमनी हेम्ब्रम शामिल हुईं. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन किया जाना है. सभी प्रखंड पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रणनीति तैयार की गयी. इसमें बारी-बारी से सभी को बात रखने एवं बैठक के लिए सही जगह का चयन करने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में आगामी 04 मई को दोपहर के तीन बजे सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. प्रखंड के धर्मखांपड़ा पंचायत के सिमपुर बागान में कार्यकर्ता सम्मेलन करने की जगह चयनित की गयी. वहीं सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी संख्या में कार्यकर्ता जुटेंगे. सम्मेलन में मुख्य रूप से झामुमो राजमहल लोकसभा प्रत्याशी विजय हांसदा, महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, पूर्व मंत्री सह पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता हेमलाल मुर्मू, झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव सहित जिला कमेटी के पदाधिकारी मुख्य रूप से शामिल होंगे. बैठक में रुहुल अमीन, जोगेंद्र मुर्मू, साइमन मुर्मू, टीपू सुल्तान अंसारी, सुनीराम मुर्मू, धीरेन माल, रहमान अंसारी, हलीम शेख, आजाहारुल शेख, अनिल मुर्मू, फुलटन शेख, अलामीन शेख, सेंटू शेख, जनता किस्कू, डबलू शेख, नासिर शेख, पोलास माल, मंजूर शेख, दिलीप सोरेन, अल्तमश हेम्ब्रम, रोशेन किस्कू सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है