झामुमो कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल
अमड़ापाड़ा के झामुमो कार्यकर्ताओं ने लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलामल मुर्मू के सौजन्य से जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया.
पाकुड़ नगर. अमड़ापाड़ा के झामुमो कार्यकर्ताओं ने लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलामल मुर्मू के सौजन्य से जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. अमड़ापाड़ा संथाली, डुमरचिर एवं सिंगारसी पंचायत के विभिन्न गांवों के जरूरतमंदों को बढ़ती ठंड को देखते हुए कंबल उपलब्ध कराया. मौके प्रखंड अध्यक्ष कोर्नेलियुस हेंब्रम, सचिव जहीरूद्दीन मियां, उपाध्यक्ष संतोष भगत, जिला सदस्य संजीत भगत, सुशील भगत, बेंजामिन मरांडी, संजय रजक, रंजीत पंडित, मंटू भगत, कालिदास मुर्मू, सरोज मंडल, सिकंदर किस्कू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है